
पिपलिया स्टेशन। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मोगिया समाज ने शनिवार को उत्साह और गरिमा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। सुबह सोसायटी तिराहा से समाजजनों ने रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवा शामिल हुए। रैली डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहे पर पहुंची, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया गया। इस मौके पर मोगिया समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भगतराम डाबी ने संबोधित करते हुए कहा कि “आदिवासी समाज का भारत की आज़ादी और संरक्षण में अमूल्य योगदान रहा है। हमारे समाज ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लिया, बल्कि जंगल, वन्यजीव और भूमि की रक्षा में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। हाल ही में तेलंगाना में 400 एकड़ जंगल को बचाने की लड़ाई में भी आदिवासी समाज डटकर खड़ा रहा।” उन्होंने आगे कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में आदिवासी समाज को विशेष स्थान दिया है, लेकिन दुख की बात है कि आज भी समाज को अपने अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने समाजजनों से एकजुट होकर शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संरक्षक घिसालाल भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष भगतराम डाबी, कंवरलाल, जिला अध्यक्ष नीमच राहुल चौहान, लालसिंह भाटी, डॉ. कन्हैयालाल सोलंकी, मंगलसिंह, जवानसिंह, राजकुमार भाटी, ओमप्रकाश, पंकज, परमानंद, राजेंद्र डाबी, राजन भाटी, श्यामलाल, लालसिंह चंगेरी, सूरजमल, गोवर्धन लाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और सामूहिक संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में आदिवासी समाज की एकता, शिक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य किया जाएगा।