
प्रतापगढ़। जिले की केसरियावाद थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी जितेन्द्र गर्ग निवासी केसरियावाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से नाम और पता बदलकर छिपा हुआ था तथा गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना केसरियावाद पुलिस टीम ने तकनीकी व गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न प्रकरणों में वारंट जारी था और वह लगातार फरारी काट रहा था। उसकी गिरफ्तारी से संबंधित मामलों में आगे की कार्रवाई को बल मिलेगा।