
उदयपुर। गिर्वा थाना क्षेत्र के कोडियात रोड स्थित एक होटल में बर्थडे पार्टी की आड़ में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 50 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। देर रात हुई इस कार्रवाई में 11 युवतियां और 39 युवक पकड़े गए, जिनमें कई युवतियां अन्य राज्यों से बुलाई गई थीं।
महंगी शराब और नशे की सामग्री बरामद
पुलिस के अनुसार, पार्टी में महंगी शराब और नशे की अन्य वस्तुएं परोसी जा रही थीं। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो डीजे साउंड की तेज धुन पर युवतियां डांस कर रही थीं और कुछ युवक उन पर नकली नोटों की बारिश कर रहे थे।
सादी वर्दी में पहुंची थी पुलिस
गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस की टीम शनिवार रात 11:30 बजे होटल गणेश में पहुंची। पुलिसकर्मी बोगस ग्राहक बनकर निजी बस से होटल पहुंचे थे और फिर दबिश दी गई। यह कार्रवाई रविवार दोपहर बाद तक करीब 15 घंटे चली।
नकली नोट और अन्य सामग्री जब्त
मौके से बड़ी मात्रा में नकली नोट भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अब होटल के दस्तावेजों की जांच में जुटी है और सभी पकड़े गए लोगों को नाई थाने लाया जाएगा। पुलिस फिलहाल पूरे मामले में आधिकारिक जानकारी देने से बच रही है।
DSP मौके पर मौजूद, होटल मालिक से भी पूछताछ
डीएसपी राठौड़ खुद रात से मौके पर मौजूद हैं। होटल के मालिक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है कि इस तरह की अवैध पार्टी की अनुमति कैसे दी गई।