
प्रतापगढ़। आगामी दिनों में रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म “उदयपुर फाइल्स” को लेकर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतापगढ़ पुलिस ने नागरिकों से विशेष अपील की है। पुलिस ने कहा है कि फ़िल्म की रिलीज़ के दौरान और उसके बाद भी साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा सोशल मीडिया पर जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करें। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी संदेश में स्पष्ट किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पुलिस की सतत निगरानी जारी है। किसी भी प्रकार की भड़काऊ, विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन से अपील है कि अफवाहों से बचें, भ्रामक सूचनाओं का प्रसार न करें और किसी भी संदिग्ध या उत्तेजक सामग्री को शेयर, लाइक या फॉरवर्ड करने से परहेज करें। साथ ही, पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि आईटी एक्ट एवं आईपीसी की कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसमें गिरफ्तारी, जुर्माना और अन्य दंड शामिल हो सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने विश्वास जताया है कि जिले के लोग आपसी एकता और शांति के साथ फ़िल्म की रिलीज़ के दौरान संयम बरतेंगे और किसी भी प्रकार की अशांति या तनाव उत्पन्न नहीं होने देंगे।