
रतलाम। अमृतसर-मुंबई डीलक्स ट्रेन (12926) में गुरुवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रतलाम के टीटीई (डिप्टी सीटीआई) अनिल कुमार कौशल को यात्रियों से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, एसीबी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्लीपर कोचों में सूरत से नवसारी, बिलिमोरा, वलसाड और वापी जाने वाले सामान्य टिकटधारक यात्रियों से टीटीई द्वारा 200 से 300 रुपए तक की अवैध वसूली की जाती है। शिकायत की पुष्टि करने के लिए एसीबी निरीक्षक जे.आर. गामित ने खुद यात्री बनकर कार्रवाई की। वे सूरत स्टेशन से जनरल टिकट लेकर डीलक्स ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार हुए और सीट की मांग की। इस पर टीटीई अनिल ने 200 रुपए रिश्वत लेकर टिकट के पीछे कोच और सीट नंबर लिखकर दे दिया। इसके बाद एसीबी टीम ने अनिल को रंगे हाथों दबोच लिया और वलसाड स्टेशन पर उसे एसीबी कार्यालय ले जाया गया। चलती ट्रेन में यात्री बनकर एसीबी द्वारा किसी टीटीई को पकड़ने का यह पहला मामला बताया जा रहा है।