
शामगढ़ – शनिवार को शामगढ़-हंसपुरा के बीच 12903 गोल्डन टेम्पल मेल ट्रेन से एक व्यक्ति के गिरने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल व्यक्ति को तत्काल शामगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल मंदसौर रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति पंजाब निवासी बताया जा रहा है।इसी दिन एक अन्य घटना में वीकली ट्रेन संख्या 04712 से एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में सिविल पुलिस शामगढ़ द्वारा जांच की जा रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दोनों घटनाओं के चलते रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में ट्रेन से बाहर झुककर सफर न करें।