
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक मनोज कुमार सोलंकी एवं थाना प्रभारी यातायात द्वारा स्कूल वाहनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों – प्रतापगढ़ पुलिया, बीपीएल चौराहा एवं अन्य क्षेत्रों में स्कूल बस, मैजिक, ऑटो और टेंपो की सघन जांच की गई।बअभियान के दौरान कुल 145 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिनमें 25 स्कूल बसें, 30 टेंपो, 25 मैजिक और 65 ऑटो शामिल थे। पुलिस टीमों ने इन वाहनों के दस्तावेजों की जांच की और चालकों की यूनिफॉर्म आदि का भी अवलोकन किया। जिन वाहनों के दस्तावेज पूर्ण पाए गए, उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 38 वाहनों के चालान बनाए गए। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल ₹19,000 समन शुल्क वसूला । वाहन चालकों को मोटरयान अधिनियम के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे और उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।