
चित्तौड़गढ़,।
निंबाहेड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे स्थित धीनवा टोल प्लाजा पर 28 फरवरी को हुए हमले और तोड़फोड़ के मामले में कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि घटना के दिन पैसों के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट की थी और सरियों व लाठियों से हमला कर केबिन व सर्वर रूम में तोड़फोड़ कर दी थी। टोलकर्मी कमल सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पूर्व में मुख्य आरोपी दिनेश माली व संजय माली उर्फ संजू बाबा, मंदसौर निवासी शैलेन्द्र माली, पवन भाम्बी उर्फ परु, किशनलाल उर्फ सन्नी लोहार तथा हिस्ट्रीशीटर ध्रुव उर्फ लीलू उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है। ताजा कार्रवाई में सेगवा निवासी शिवलाल उर्फ शिवम पुत्र सीताराम मीणा (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश जारी है।
पुलिस कार्रवाई में शामिल टीम —
थानाधिकारी राम सुमेर मीणा, हैड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामकेश व विजय।