
पिपलिया स्टेशन। ग्राम कचनारा में देर रात दो युवक घर में चोरी की नीयत से घुस गए, लेकिन वृद्धा की चीख सुनकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता रामकन्या बाई बागरी ने नाहरगढ़ थाने में बताया कि रात करीब 12 बजे उनकी सास नानी बाई के कमरे से जोर-जोर से चीखने की आवाज आई। वह और उनका बेटा समरथ तुरंत पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और नानी बाई घबराई हुई हैं। इसी बीच, घर के पीछे किसी के भागने की आवाज सुनाई दी। खिड़की से झांककर देखा तो गांव के पप्पु बागरी और राजेश उर्फ राहुल बागरी दीवार कूदकर भागते नजर आए। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। आरोप है कि दोनों चोरी की नीयत से घर में घुसे थे। घटना के बाद रामकन्या बाई ने ग्रामीण रायसिंह को सूचना दी । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।