
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नाहरगढ़-पाल्यामारू मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 2 माह पहले की है। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया।जानकारी के अनुसार, 22 जून की शाम करीब 4:30 बजे ग्राम मोया निवासी मांगु खान सलीम खान (52) अपने दोस्त चांद मोहम्मद के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदार के यहां पालयामारू जा रहे थे। रास्ते में देव स्थान के पास नाहरगढ़ की ओर से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मांगु खान घायल हो गए, जबकि दोनों सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर पुलिस ने मौके की जांच कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 125(ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।