
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। डोडाचूरा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं, दोनों मामलों में दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, जबकि एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी हैं। रिमाण्ड अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों से तस्करी को लेकर खास पूछताछ नही कर पाई। जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को मल्हारगढ़ पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को एक कार से 60 किलो डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कार का लगभग 15 किलोमीटर तक पीछा किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जस्साराम पिता पुखाराम मेघवाल निवासी काकानी मेघवालों की ढाणी, थाना लूणी, जिला जोधपुर और विक्रम पिता कन्हैयालाल मेघवाल निवासी डोली कलां, थाना कल्याणपुरा, जिला बालोतरा शामिल हैं। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे डोडाचूरा अशोक उर्फ विकास चौधरी निवासी भांडू कलां, थाना झावर, जिला जोधपुर को देने जा रहे थे। आरोपियों का कहना था कि टकरावद गांव से डोडाचूरा अशोक के कहने पर लिया गया था, लेकिन वहां से किस व्यक्ति ने मादक पदार्थ उन्हें सौंपा, इसका खुलासा नहीं हो सका। मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र पंवार ने बताया पुलिस ने अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए टीम भेजी है, परंतु अब तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। दूसरे मामले में 28 जुलाई को पिपलिया चौकी पुलिस ने खात्याखेड़ी मार्ग पर 16 किलो डोडाचूरा के साथ दो अन्य आरोपियों को पकड़ा था। इनमें दिलीपसिंह पिता कमलसिंह सोंधिया राजपूत एवं विकास पिता रामरख बिश्नोई निवासी ननेव, जिला जोधपुर शामिल हैं। जांच में सामने आया कि दिलीपसिंह, जो डोरवाड़ा के पूर्व सरपंच का पुत्र है, अवैध डोडाचूरा बेचने के बाद अपने साथी विकास को जोधपुर रवाना करने पिपलिया स्टेशन ला रहा था, तभी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि विकास स्वयं डोडाचूरा का सेवन करता है। दिलीपसिंह ने यह माल दिलीपसिंह को दौरवाड़ा निवासी नागेश पिता मोहनलाल बागरी से लिया था। पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि नागेश के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है, जो फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह राजस्थान की ओर भाग निकला। दोनों मामलों में चारों गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर पुनः न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी हुए। पुलिस अब फरार आरोपियों अशोक उर्फ विकास चौधरी और नागेश बागरी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, वहीं टकरावद से डोडाचूरा देने वाले अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त के लिए भी जांच जारी है।
——