
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने अफीम डोडाचूरा तस्करी के एक पुराने मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी अनिल सिंह बोराना पुत्र मनोहर सिंह बोराना, उम्र 22 वर्ष, जाति सोंधिया राजपूत, निवासी सेमली मेवाड़, थाना नीमच सिटी, जिला नीमच (म.प्र.) को बिजयपुर थाना पुलिस की टीम ने दबोचा। यह मामला करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बस्सी थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जब मोटरसाइकिल पर 10.140 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपी—राजपाल सिंह उर्फ अजयसिंह और भारतसिंह—को गिरफ्तार किया गया था। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि इस तस्करी में अन्य आरोपी भी संलिप्त थे। बिजयपुर थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में गठित टीम ने एएसपी सरिता सिंह और वृताधिकारी ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि इस ताजा गिरफ्तारी से मामले में और भी कड़ियां खुलने की संभावना है। पुलिस द्वारा अग्रिम अनुसंधान जारी है।