
चित्तौड़गढ़। जिले के जावदा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के गंभीर मामले में पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहे ₹5000 के इनामी बदमाश व जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल महेन्द्र उर्फ मेम्बर बंजारा को पुलिस ने सघन अभियान के तहत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य स्थायी वारंटी आरोपी श्यामलाल को भी हिरासत में लिया।
अभियान को लेकर विशेष निर्देश
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा जिले में फरार, वांछित और ईनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन और डीएसपी रावतभाटा कमल प्रसाद मीणा के पर्यवेक्षण में जावदा थानाधिकारी देवेंद्र कुमार ने पुलिस दल के साथ यह कार्रवाई की।
पतलोई गांव में दी गई दबिश
पुलिस को सूचना मिली कि वांछित इनामी बदमाश महेन्द्र उर्फ मेम्बर पुत्र चंदा बंजारा निवासी पतलोई अपने घर आया हुआ है। इस पर थानाधिकारी जावदा देवेंद्र कुमार ने अपनी टीम – एएसआई गोवर्धन सिंह, कांस्टेबल कमलेश, प्रेमाराम, अजय सिंह, नरेंद्र सिंह व कन्हैयालाल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए पतलोई गांव में दबिश दी।
बारिश और कीचड़ में भी नहीं रुकी कार्रवाई
पुलिस को देखकर आरोपी महेन्द्र उर्फ मेम्बर अपने घर से भागकर पास के पानी से भरे खेतों की ओर दौड़ा। तेज बारिश और फिसलन भरे खेतों के बावजूद पुलिस ने उसका पीछा किया और खेतों से ही आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई बेहद जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में की गई, जो पुलिस की तत्परता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
एक अन्य वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इसी अभियान के दौरान पुलिस ने एक अन्य स्थायी वारंटी श्यामलाल निवासी बण्डई को भी उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। श्यामलाल के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।
अपराधी की पृष्ठभूमि
आरोपी महेन्द्र उर्फ मेम्बर बंजारा मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई गंभीर प्रकरणों में संलिप्त रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित था तथा वह जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अन्य मामलों की जांच में भी अहम सुराग मिलने की संभावना है।
पुलिस अधीक्षक ने की सराहना
जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने इस कार्यवाही के लिए जावदा थाना टीम की सराहना की है और कहा है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा जो समाज की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं।