
मल्हारगढ़। मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मल्हारगढ़ पुलिस ने 60 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दीपुखेड़ी निवासी आरोपी कानसिंह को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह डोडाचूरा ईश्वरीसिंह रायसिंह पूरा से लेकर आया था और इसे जोधपुर निवासी मनोज जाट को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही दोनों आरोपी के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है, जो फरार है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जिसे जेल भेजने के आदेश दिए है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस प्रकरण में जप्त वाहन को बदलने में भी बड़ा खेल सामने आया है, जिसमे कुछ अन्य आरोपी को बाहर करने का मामला सामने आया है। जांच जारी है। इस खुलासे के बाद पुलिस की तस्करों पर पैनी नजर है।