
तीन साल से फरार चल रहा था आरोपी भूरा उर्फ घनश्याम मीणा, जिला जेल नीमच से प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा
प्रतापगढ़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए 803 किलोग्राम डोडाचूरा और 20 किलोग्राम अवैध अफीम के मामले में कमल राणा गैंग से जुड़े वांछित आरोपी भूरा उर्फ घनश्याम मीणा को पुलिस ने जिला जेल नीमच (मध्यप्रदेश) से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। मादक पदार्थ तस्करी के इस मामले में पूर्व में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन भूरा मीणा लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा। हाल ही में उसकी नीमच जेल में बंद होने की जानकारी मिलने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर उसे हिरासत में लिया। आरोपी कमल राणा गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, जो अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है। पुलिस इस गिरफ्तारी को गैंग के नेटवर्क पर बड़ी चोट मान रही है। प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गैंग के और कितने सदस्य क्षेत्र में सक्रिय हैं। आरोपी से पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक व्यापार के खिलाफ एक सख्त संदेश है।