
मंदसौर। जिले की नईआबादी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 7500 अल्प्राजोलम टेबलेट्स और 7 किलोग्राम डोडाचुरा बरामद किया गया है। दोनों आरोपी बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाईवे से तस्करी कर रहे थे। जब्त नशीले पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई गई है। यह कार्यवाही जिले में चल रहे विशेष मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। बताया गया है कि पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 31 जुलाई की है, जब नईआबादी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह यादव वाहन चेकिंग के दौरान नालछा माता फंटा हाईवे रोड पर तैनात थे। इसी दौरान एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिए। उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की डिक्की से अल्प्राजोलम टेबलेट्स के 500 पत्ते मिले, प्रत्येक पत्ते में 15 गोलियां थीं। इस तरह कुल 7500 नशीली गोलियां बरामद हुईं। साथ ही 7 किलोग्राम डोडाचुरा भी बरामद किया गया। आरोपियों के पास इन पदार्थों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नईआबादी पर अपराध क्रमांक 168/25 धारा 8/15, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान लोकेश पिता गोपाल बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासी सावनकुंड, मनासा, जिला नीमच तथा विक्रम पिता इंदर सिंह बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम केडी, थाना मनासा, जिला नीमच के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से कुल 7500 अल्प्राजोलम टेबलेट्स, जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है, 7 किलो डोडाचुरा जिसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये है, और एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है, जब्त की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वरुण तिवारी, उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह यादव, प्रधान आरक्षक गगन राठौर, प्रधान आरक्षक उमंग शर्मा, आरक्षक विनीत घारु और आरक्षक संदीप यादव की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगालने और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुट गई है।