
नीमच। घरेलू कलह और पत्नी के ससुराल वापस नहीं लौटने से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात को उसने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दर्दनाक घटना शहर के समीप जमुनियाकला गांव की है, जहां 32 वर्षीय सुनील प्रजापति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार, सुनील की शादी तीन साल पहले हेमलता प्रजापति से हुई थी। शादी के बाद शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि हेमलता पिछले एक माह से ग्वालटोली स्थित अपने मायके में रह रही थी और बार-बार बुलाने पर भी ससुराल लौटने को तैयार नहीं थी। परिजनों के मुताबिक, सुनील 21 जुलाई को अपनी पत्नी को लेने सास-ससुर के घर गया था, लेकिन वहां विवाद हो गया और पत्नी साथ नहीं आई। इसके बाद सोमवार को उसने फिर प्रयास किया, लेकिन हेमलता ने लौटने से साफ इनकार कर दिया।मंगलवार शाम करीब 8 बजे सुनील अपने घर से बाहर निकला और कुछ देर बाद जमुनियाकला के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वहां से गुजर रही नीमच से हरकियाखाल जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। सुनील शहर में वेल्डिंग का काम करता था। परिवार में गम का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसमें ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के पहलू की भी जांच की जा रही है।