
नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार शुक्रवार को जावद में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मीनाक्षी मिष्ठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाजार में विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए बेसन चक्की, आमपाक और मावा पेड़ा के कुल तीन नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा लिए गए ये नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि नमूनों में कोई भी खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित मिष्ठान के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसी कार्रवाई से यह सुनिश्चित किया जाता है कि बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और मानकों के अनुरूप हों। खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच ने इस कार्रवाई को खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। आगे भी नियमित रूप से इस प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की खाद्य सुरक्षा से संबंधित अनियमितता को रोका जा सके।