
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं देशी शराब जब्त की गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पिपलियामंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काचरिया चंद्रावत निवासी मांगीलाल पिता फूलचंद बावरी को 4 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। नाहरगढ़ पुलिस ने जोधा पिपलिया निवासी रामलाल पिता ईश्वरलाल डांगी को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा। वहीं नारायणगढ़ थाना पुलिस ने हनुमंतिया निवासी भोपालसिंह पिता रामसिंह सौंधिया को 18 क्वार्टर देशी शराब के साथ दबोचा। इसी तरह काचरिया कदमाला निवासी शंभूलाल पिता किशनलाल बागरी को 16 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मल्हारगढ़ पुलिस ने बरखेड़ापंथ निवासी गणपत पिता मोहनलाल पंवार और जेतपुरा निवासी परसराम पिता नारायण मालवीय को 16-16 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा। नई आबादी चंगेरी सांदा निवासी रामलाल बांचड़ा और ढ़ाणी निवासी पंकज पिता तुलसीराम मेघवाल को 18-18 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
———–