
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। सावन के पहले सोमवार को नगर के शिवालयों में भक्ति का माहौल रहा। रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बालाजी मंदिर परिसर स्थित वटकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को महाकाल की कलाकृति में सजाया गया। मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया। ढोल-ढमाकों के साथ विशेष आरती हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर पुजारी मंगलदास बैरागी और प्रीति अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी सावन के हर सोमवार को विशेष सजावट और आयोजन होंगे। अग्रवाल मोहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी शिवलिंग को गुलाब के फूलों से सजाया गया। विशेष अंगरचना की गई। आरती के बाद श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद दिया गया। नगर के अन्य शिवालयों में भी सावन सोमवार पर विशेष पूजन, भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन देर रात तक चलते रहे।
—