
पिपलिया स्टेशन। सावन माह की पवित्रता और शिव भक्ति के उल्लास के बीच नगर में सोमवार को बाबा नर्मदेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी पूरे धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ निकाली गई। श्री सांवलिया सेठ श्रृंगार समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आयोजित इस शोभायात्रा में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शाही सवारी की शुरुआत अयोध्या बस्ती स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात हुई। बाबा की सवारी नगर भ्रमण के लिए निकली तो नगर के मुख्य मार्गों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। चारों ओर हर-हर महादेव के जयघोष गूंजने लगे और माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया। इस शाही सवारी का विशेष आकर्षण रही बर्फ से बनी अमरनाथ महादेव की भव्य झांकी, जो एक सजी हुई बग्गी पर नगरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके साथ ही राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी और अखाड़ों के हैरतअंगेज करतबों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पत्रकार नरेंद्र धनोतिया एवं उनकी धर्मपत्नी मंगला धनोतिया ने शिव-पार्वती के रूप में बग्गी में विराजमान होकर जनमानस का ध्यान आकर्षित किया। श्रद्धालुओं ने दोनों को भावपूर्ण श्रद्धा के साथ नमन किया।
जैसे-जैसे शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री, वैसे-वैसे लोग सड़कों पर कतारबद्ध खड़े होकर बाबा की झलक पाने को आतुर दिखे। अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई और सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत द्वार बनाकर भावभीनी अगवानी की। इस सवारी ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल भी पेश की। जहाँ हिंदू समाज बड़े उत्साह से आयोजन में भागीदार रहा, वहीं मुस्लिम समाज एवं बोहरा समाज के लोगों ने भी पुष्पवर्षा कर बाबा की सवारी का स्वागत कर गंगा-जमुनी तहजीब का जिंदा उदाहरण प्रस्तुत किया । आयोजन में भरत जोशी, गोविंद कृष्णपाल सिंह शक्तावत, सुनील जैन, उमेश चौधरी, धीरज अग्रवाल, रूपचंद होतवानी, चंद्रू हेमनानी, अनिल पाटीदार, ललित सकलेचा, मनीष अग्रवाल, कमल जैन, शंकर लाल हरजानी, सुरेश हरजानी, राजू हरजानी, देवेंद्र हरजानी, राम प्रहलाद पाटीदार, राहुल शर्मा, अशोक कोहली, बाबू मंसूरी, सरफराज मेव, संजय धनोतिया, प्रमोद पोरवाल, सुनील फरक्या, भेरूशंकर माली, अनिल रोजाना, स्वरूप सिंह रोजाना, लोकेश राठौड़ आदि मोजूद रहे ।