
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन, विद्युत मंडल मंदसौर के सदस्य शक्तिकुमार वर्मा के जीवन के 70 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन के परामर्शदाता अर्जुन झलोया, उपाध्यक्ष प्रभुलाल कुमावत एवं सहसचिव राधेश्याम गुप्ता ने उनके निवास पर पहुँचकर अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इसी क्रम में जिला पेंशनर्स एसोसिएशन, विद्युत मंडल कनघट्टी के वरिष्ठ सदस्य शबाबूसिंह (लाइनमैन) के 70 वर्ष पूर्ण होने पर उनके निवास कनघट्टी पहुँचकर शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र और माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मल्हारगढ़ सभाग के अध्यक्ष आर.के. शर्मा, सचिव मानमल खिचावत तथा सदस्यगण शिवशंकर व प्रहलादसिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
——–