
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। धार्मिक आस्था और क्षेत्र की खुशहाली, अच्छी वर्षा की कामना को लेकर शुक्रवार को पिपलिया कृषि उपज मंडी स्थित बालाजी मंदिर से श्रद्धालुओं की विशाल पदयात्रा सांवलियाजी मंदिर, मण्डफिया के लिए रवाना हुई। यह पदयात्रा अब अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है, जो इसकी निरंतरता और श्रद्धालुओं की आस्था को दर्शाता है। सुबह जैसे ही यात्रा प्रारंभ हुई, नगर के वातावरण में भक्ति का रंग छा गया। बैंड-बाजों, ढोल-ढमाकों और डीजे की धुनों पर जयकारों के साथ पदयात्री निकले तो मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने फूल बरसाकर व जलपान कराकर उनका भव्य स्वागत किया। यात्रा में न केवल पिपलिया बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। पूरा मार्ग भक्ति रस में सराबोर नजर आया। पदयात्रा के पहले दिन शुक्रवार को रात्रि विश्राम नीमच कृषि उपज मंडी में किया जाएगा। शनिवार को यात्रा आवरी माता मंदिर में विश्राम के पश्चात रविवार को पदयात्री मण्डफिया स्थित सांवलियाजी धाम पहुंचकर भगवान श्री सांवलियाजी के दर्शन कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि और अच्छी वर्षा की कामना करेंगे। यात्रा संयोजकों के अनुसार, सभी पदयात्रियों के लिए स्वल्पाहार, चिकित्सा सहायता व विश्राम की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालु पूरी श्रद्धा व सुविधा से यात्रा पूर्ण कर सकें।
——–