
सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव इशाकपुर में सोमवार शाम एक 25 वर्षीय महिला की नागिन के डसने से मौत हो गई। महिला का नाम सुनीता बाई था। पति का नाम कन्हैयालाल कुमावत है। परिजनों ने बताया, शाम करीब 7 बजे सुनीता घर में रखे गोदरेज को खोल रही थी। तभी नीचे छिपी जहरीली नागिन ने उसके पैर में डस लिया। परिजन तुरंत सुनीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ ले गए। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मानसून में सर्पदंश के मामले बढ़ रहे हैं। जानकारों के अनुसार, बारिश में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है। ऐसे में वे बाहर निकलकर सुरक्षित जगह की तलाश में घरों की ओर आ जाते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में सतर्कता जरूरी है। घर के कोनों, पुराने फर्नीचर, लकड़ी या लोहे के बक्सों की सफाई जरूरी है। सावधानी ही बचाव है। घर में रखे सामान को उठाने या खोलने से पहले ध्यान दें। आसपास की झाड़ियों, लकड़ियों और कबाड़ को साफ रखें। रात में मच्छरदानी का उपयोग करें। सर्पदंश की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें। देरी जानलेवा हो सकती है।