
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव साबाखेड़ा में एक झोपड़ी में लूज जमीन में 80 से अधिक कोबरा सर्प के बच्चे मिलने से सनसनी फैल गई। सर्पमित्र ने इनका रेस्क्यू किया व जंगल में छोड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे करीब गांव साबाखेड़ा में गोपाल पिता चम्पालाल दाहिमा के कुए पर बनी झोपड़ी में पशुओं को बांध रखा था, लूज जमीन में कोबरा सांप के बच्चे दिखाई दिए तो गोपाल ने इसकी सूचना सर्पमित्र दुर्गेश पिता घीसालाल पाटीदार को दी। सर्पमित्र ने तत्काल मौके पहंुच 3 घंटे की मशक्कत के बाद 80 से अधिक कोबरा बेबी सर्प को रेस्क्यू किया। जिन्हें बाद में शिवना नदी के पास जंगल में छोड़ा। बेबी कोबरा के साथ मौके पर नागिनी होने की भी सूचना थी, लेकिन देर रात हो जाने के कारण उसे पकड़ा नही जा सका। सर्पमित्र पाटीदार ने बताया कि वह 15 वर्ष से जहरीली जानवरों को पकड़ने का कार्य कर रहे है, इतनी बड़ी संख्या में सांप पहली बार पकड़ने का मौका मिला है।
——-