
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पाटीदार विकास परिषद् ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को पिपलियामंडी में जेतपुरा मार्ग स्थित पाटीदार समाज धर्मशाला पर मां अम्बे माताजी मंदिर का भूमिपूजन व सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का लोकार्पण हुआ। प्रातः 8 बजे बैंड-बाजों के साथ वेयर हाउस के पास से धर्मशाला तक कलशयात्रा निकाली गई। उसके बाद अम्बे माता मंदिर भूमिपूजन हुआ। इसके बाद सरदार पटेल प्रतिमा का अनावरण हुआ। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित धर्मसभा में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मल्हारगढ़ विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल का स्टेच्यू लगाकर पवित्र कार्य हो रहा है, यह सौभाग्य की बात है। समय की आवश्यकता है कि सरदार वल्लभाई पटेल, भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद का स्टेच्यू चौराहे-चौराहे पर लगे। स्कूल, धर्मशाला में कमरे भी महापुरुषों के नाम से हो। यह इसलिए जरुरी है कि हमारी युवा पीढ़ी आज भटक रही है। अच्छा चित्र देखेगे तो अच्छा चरित्र बनेगा। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि जब तक समाज बिखरा हुआ रहेगा तब तक प्रगति नही हो सकती है। इसके लिए सबको एकजुट रहना होगा। सरदार पटेल के पद्चिन्हों पर चलकर ही समाज आगे बढ़ सकता है। वन व पर्यावरण विभाग चेयरमेन (मंत्री) हीरालाल पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, पटेल मोटर्स संचालक वल्लभभाई पटेल इंदौर, शांति स्वामी महाराज सांरगपुर, समाजसेवी गोपाल भाई अमरेली, टेकरी बालाजी आश्रम महंत अरविंदानंद सरस्वती, पाटीदार समाज के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष शिवलाल पाटीदार, मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार, कृषि दर्शन, बडनगर डायरेक्टर श्रीराम पाटीदार, जागृति कोल्ड स्टोर उज्जैन डायरेक्टर काशीराम पाटीदार, मंदसौर पाटीदार समाज जिलाध्यक्ष जीवन पाटीदार, श्री कृष्ण गौशाला दलौदा अध्यक्ष आशाराम पाटीदार आदि ने विचार रखे। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर ओमप्रकाश पाटीदार, डॉ. जसवंत कारपेंटर व कंवरलाल भगत बरखेड़ापंथ का अतिथियों ने सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पाटीदार विकास परिषद् ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार (मनासाखुर्द) सत्यनारायण पाटीदार, बालमुकुन्द पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार केलूखेड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। संचाल प्रहलाद पाटीदार बामनिया ने किया।
—-