
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। हत्या के मामले में फरार एनडीपीएस एक्ट के आरोपी चावली निवासी भाजपा नेता दशरथ पिता ओमप्रकाश जाट के विरुद्ध धारा 450, 460, 394, 397, 302 भादवि एवं 8/18 एनडीपीएस एक्ट प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2018 में राजस्थान के थाना निम्बाहेडा व वर्ष 2022 में गुजरात के थाना राजगढ जिला पंचमहल पर भी मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध पंजीबद्ध है। 27-28 मार्च 2024 को लसुड़िया राठौर में वृद्ध महिला चन्द्रकंुवर की हत्या कर अफीम से भरा पात्र लूटने के मामले में पुलिस ने दशरथ जाट को साथियों सहित गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह मंदसौर जेल में बंद था। मंदसौर पुलिस के एएसआई व तीन जवान आरोपी को 18 जून 2024 को गुजरात के हलोल में पेशी पर ले गए थे। पुलिस आरोपी को पेशी के बाद में पावागढ़ माताजी मंदिर पर दर्शन कर ले गई थी। जहां से आरोपी चमका देकर फरार हो गया था। उसके बाद से वह फरार ही है। एसडीओपी मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपलियामंडी विक्रमसिंह इवने ने फरार आरोपी दशरथ जाट की वंशावली निर्मित की। जिसके आधार पर परिवार एवं रिश्तेदारो की सम्पत्ति की जानकारी एकत्रित कर प्रकरण तैयार कर सक्षम प्राधिकारी सफेमा/एनडीपीएसए न्यायालय मुंबई प्रस्तुत किए। सफेमा न्यायालय मुंबई ने प्रकरण में युक्ति युक्त सुनवाई कर अंतिम आदेश जारी किया। जिसमें फरार आरोपी दशरथ जाट, उसके परिवारजन एवं रिश्तेदारों की अवैध रूप से अर्जित भूमि, मकान एवं वाहन, कुल सम्पत्ति 18,90,87,595 रूपये का फ्रीजिंग आदेश जारी किया गया।
——-