
प्रतापगढ़। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को ₹10,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार थाना अरनोद क्षेत्र के सिंगपुरिया माताजी मंदिर के पास हनुमानजी की मूर्ति, थाना सालमगढ़ क्षेत्र के नीलकंठ महादेव मंदिर में स्थित हनुमानजी की मूर्ति एवं समीप की दरगाह की मजार, तथा थाना कोटड़ी क्षेत्र में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में भेरू बावजी की मूर्ति को अज्ञात बदमाशों ने खंडित किया है। इन घटनाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की पुख्ता सूचना देने वाले नागरिक को ₹10,000 का इनाम दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8764535201 पर संपर्क कर सकते हैं।पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस घटना के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत सूचित करें, ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिशों पर रोक लगाई जा सके।