
कनघट्टी (निरंजन लोहार) । गांव कनघट्टी के युवा भाजपा नेता प्रवीण बाकोलिया ने बताया शासकीय चिकित्सालय कनघट्टी में लंबे समय से खाली पड़े लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्ति हो गई है। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के समय कनघट्टी स्वास्थ्य केंद्र से लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट का अटैचमेंट मंदसौर चिकित्सालय में कर दिया गया था। इसके चलते पिछले सात–आठ वर्षों से यहां इन पदों का अभाव था। गांव बड़ा होने के साथ-साथ आसपास के कई गांवों के लोग भी यहां उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में प्रारंभिक जांचों के लिए मरीजों को मल्हारगढ़ या मंदसौर जाना पड़ता था, या फिर महंगे निजी लैब का सहारा लेना पड़ता था। कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। प्रवीण बाकोलिया ने बताया कि लगातार प्रयास करते हुए चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर, आवश्यक पत्राचार किया और स्थाई नियुक्ति सुनिश्चित करवाई। इस निर्णय से ग्रामीणों में खुशी है।