
पिस्टल की नोक पर जबरन कार में बिठाकर अपहरण, अपहृत को सुरक्षित मुक्त कराने में पुलिस की सक्रियता
अवैध हथियार, चोरी-डकैती के कई मामलों में वांछित आरोपी भी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार जब्त
निम्बाहेड़ा, 08 अगस्त: जिले में 10 लाख रुपये की फिरौती की बड़ी घटना को कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व एचएस विजय गुर्जर, देवेन्द्र कुमावत और भानुप्रताप ढोली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद चोरी की बिना नंबर वाली सफेद आई-20 कार घटना में प्रयुक्त थी। अपहरण किए गए युवक प्रकाश चावला को पुलिस ने उनके चंगुल से सुरक्षित मुक्त कराया।
घटना की शुरुआत
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार, 4 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे समता स्टोर के पास आरोपी देवेन्द्र कुमावत एवं साथी प्रकाश चावला का मोबाइल जबरन छीनकर 20 हजार रुपये ले गए। इस घटना के बाद 5 अगस्त को सुबह 11 बजे के करीब चंदन चौक के पास आरोपियों ने प्रकाश चावला की मोटरसाइकिल रोककर पिस्टल की नोक पर उसे जबरन सफेद रंग की बिना नंबर वाली आई-20 कार में बिठाकर कहीं ले गए।
पुलिस की सतर्कता और जांच
इस गंभीर घटना के बाद पीड़ित महिला भाविका चावला की रिपोर्ट पर तुरंत ही प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक, एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी बद्रीलाल राव के दिशा-निर्देशन में कोतवाली प्रभारी रामसुमेर मीणा व एएसआई जुल्फकार खान ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर गहन जांच शुरू की।
तकनीकी साक्ष्यों, संदिग्धों की जांच और टीम के अथक प्रयासों के बल पर पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही, अपहृत युवक प्रकाश चावला को सुरक्षित उनके चंगुल से मुक्त कराया गया।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व कोतवाली एचएस विजय गुर्जर पर हत्या के प्रयास, चोरी-डकैती, मारपीट, अवैध हथियार रखने, जुआ सट्टा जैसे 10 से अधिक संगीन मामलों के प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, भानुप्रताप ढोली के खिलाफ हत्या के प्रयास, जालसाजी, मारपीट और अवैध वसूली के मामले दर्ज हैं। देवेन्द्र कुमावत के विरुद्ध भी लड़ाई-झगड़ा और आपराधिक दबाव बनाने जैसे 2 संगीन प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस की कार्रवाई और सफलता
पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त कार जब्त कर दी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। हैड कांस्टेबल हरविंद्र सिंह की भी इस मामले में सक्रिय भूमिका रही है, जिन्होंने अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी और अपहृत की रिहाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जनता के लिए पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और यात्रा तथा अपने निजी सामानों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। पुलिस बल इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है।