
रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत नीमच–रतलाम दोहरीकरण परियोजना के तहत दलौदा से ढोढर के मध्य किमी 304.367 से किमी 324.440 तक की लगभग 20 किलोमीटर लंबी नई दोहरीकृत रेल लाइन पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस खंड का निरीक्षण एवं गति परीक्षण 30 जुलाई, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), पश्चिम परिमंडल द्वारा किया जाएगा। गति परीक्षण का कार्य दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य निर्धारित किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे नई रेल लाइन के आसपास न जाएं और न ही अपने पशुओं को उस ओर जाने दें। साथ ही, रेलवे पटरियों पर आवागमन के लिए केवल अधिकृत समपार फाटकों, अंडरपास अथवा ओवरब्रिजों का ही उपयोग करें। रेलवे प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा एवं निरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो, यह सभी की साझा जिम्मेदारी है।