
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलिया स्टेशन, मंदसौर, नीमच में रेलवे सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता संदीपसिंह राठौड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में क्षेत्रीय यात्रियों, व्यापारियों व श्रद्धालुओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख मांगें रखी गई हैं। भाजयुमो प्रदेश सदस्य राठौड़ ने मांग की कि काचीगुड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस (17605/06) का पिपलिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि पिपलिया नगर एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है, विशेषकर लहसुन मंडी के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों व्यापारी हैदराबाद व दक्षिण भारत के शहरों की यात्रा करते हैं। ऐसे में इस ट्रेन का ठहराव आम यात्रियों को सीधी सुविधा प्रदान करेगा, विशेष रूप से भोपाल और उज्जैन के लिए दिन के समय यात्रा सुगम होगी। इसके साथ ही उन्होंने 11125/26 और 21125/26 भिंड/ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस को नीमच तक विस्तारित करने की मांग की, जिससे संपूर्ण मालवा क्षेत्र की उत्तरी मध्यप्रदेश से सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। राठौड़ ने यह भी उल्लेख किया कि मन्दसौर से कोटा, मथुरा होते हुए नई दिल्ली और हरिद्वार के लिए एक नई रेल सेवा की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चलने वाली 29019/20 मन्दसौर- मेरठ एक्सप्रेस कोरोना के दौरान बंद कर दी गई, लेकिन उसके स्थान पर अभी तक कोई नई ट्रेन सेवा शुरू नहीं की गई है। इसलिए, 19815/16 और 20451/52 ट्रेनों को जोड़कर मन्दसौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस की सेवा प्रारंभ की जाए अथवा नई रेलगाड़ी की भी सुविधा दी जाए। इसके अतिरिक्त, पिपलिया नगरवासियों व श्रद्धालुओं के लिए इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस (19333/34) के पिपलिया स्टेशन पर ठहराव की मांग को भी प्रमुखता से रखा गया। राठौड़ ने बताया कि उक्त टेªन को रोकने के लिए खाटू श्यामजी व सालासर बालाजी के श्रद्धालुओं की यह मांग लंबे समय से की जा रही है। राठौड़ ने विश्वास जताया गया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। राठौड़ ने बताया ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को भी भेजी है।
———
———