
जावद। क्षेत्र के ग्राम नयागांव में गुरुवार को ग्रामीणों को एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 8 फीट बताई जा रही है। अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक अजगर का रेस्क्यू किया। टीम ने बताया कि अजगर पूरी तरह सुरक्षित है। रेस्क्यू के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया, जहां उसका प्राकृतिक आवास है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि इस प्रकार का कोई वन्य जीव दिखाई दे तो डरें नहीं, बल्कि तत्काल सूचना दें ताकि उसे सुरक्षित रूप से उसके पर्यावरण में छोड़ा जा सके।
