
प्रतापगढ़। जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक युवक को दबोचते हुए उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो मैगज़ीन बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान साहिल खां निवासी कोटड़ी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अवैध रूप से हथियार रखे हुए था और किसी आपराधिक मंशा से क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर पिस्टल सहित कारतूस और मैगज़ीन जब्त कर ली गईं। इस संबंध में थाना अरनोद पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का संबंध किसी आपराधिक गिरोह से तो नहीं है या उसने यह हथियार कहां से प्राप्त किया। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के नेतृत्व में जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इस कार्रवाई से साफ है कि प्रतापगढ़ पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हुए सक्रियता से कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर आरोपी को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।