
चित्तौड़गढ़
कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने हाईवे रोड जलिया पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक कार से अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने व कार्रवाई के निर्देश पुलिस महानिदेशक राजस्थान द्वारा दिए गए हैं। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के निर्देशन में एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हाईवे रोड जलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नीमच की ओर से एक मारुति सुजुकी फॉक्स कार आ रही है, जिसमें अवैध पिस्टल और कारतूस होने की संभावना है। सूचना के आधार पर कार को बेरियर लगाकर रोका गया। तलाशी के दौरान कार चालक 48 वर्षीय रमेश चंद्र पाटीदार पुत्र टेकचंद पाटीदार निवासी रठाना, थाना अफजलपुर, जिला मंदसौर (म.प्र.) के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल, कारतूस व कार को जब्त कर लिया है। आरोपी से हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम —
एएसआई सूरज कुमार, हैड कांस्टेबल हरविंदर सिंह, कांस्टेबल शिशपाल, राकेश, रामकेश, सुमित कुमार व बहादुर सिंह।