
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में वार्ड 3 स्थित बस स्टैंड के समीप शगुन गार्डन व गायत्री नगर में शनिवार तड़के चोरी की वारदातों से सनसनी फैल गई। एक ही रात में तीन नकाबपोश चोर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और टॉर्च की रोशनी में सूने मकानों की तलाश करते हुए चार घरों और एक गोदाम के ताले चटकाए। चोरों की हरकतें क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं, जिनमें वे मोहल्ले में घूमते, टॉर्च से मकान जांचते और चोरी की कोशिश करते साफ नजर आ रहे हैं। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके के लगभग 10 मकानों के बाहर से सांकलें लगा दी ताकि अंदर के लोग बाहर न निकल सकें और उन्हें चोरी में कोई बाधा न आए। लेकिन मोहल्ले के कुछ सतर्क नागरिकों की नींद खुल गई और जब उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की, तो उन्हें दरवाजे बंद मिले। शोरगुल बढ़ने पर चोर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। शगुन गार्डन क्षेत्र में चोरों ने रमेश माहेश्वरी के सूने मकान और किराना व्यापारी सुनील घाटिया के गोदाम के ताले तोड़ डाले। वहीं ज्वेलर्स मुकेश सोनी के घर में भी घुसने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी जागरूकता के चलते चोर सफल नहीं हो सके। इसके अलावा गायत्री नगर में चोरों ने प्रभात खरे के मकान को निशाना बनाया। खरे परिवार उस समय घर पर नहीं था। सुबह लौटने पर उन्हें पता चला कि सेफ में रखे करीब 30 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 5 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। पास ही एक अन्य मकान का भी ताला टूटा मिला, लेकिन वहां से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फुटेज में तीनों चोर बाइक पर सवार, चेहरे पर नकाब और हाथ में टॉर्च लिए मकानों की तलाश करते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्य और फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इधर एक साथ चोरी वारदातों को लेकर क्षेत्र के रहवासी खासे चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है।
बाड़े में बंधी 2 भैंस चोरी:-
चिल्लौद पिपलिया में बाड़े से दो भैंस चोरी:-
क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चोरों ने मवेशियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मामला बूढ़ा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चिल्लोद पिपलिया का है, जहां बीती रात्रि अज्ञात चोर रमेश खारोल के बाड़े में बंधी दो भैंसों को चुरा ले गए। रमेश खारोल रोज की तरह रात में अपने बाड़े में भैंसों को बांधकर सोने चले गए थे। लेकिन जब वे शनिवार सुबह उठे और बाड़े में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां बंधी दोनों भैंसे गायब थीं। इसके बाद उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन कहीं कुछ सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों से पूछताछ की गई और क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
——-