
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कृषि उपज मंडी पिपलिया में सोमवार को जिंसों के भाव में हलचल देखने को मिली। जहां लहसुन ने अधिकतम ₹10,000 प्रति क्विंटल तक पहुंचकर किसानों को राहत दी, वहीं गेहूं, चना और सोयाबीन जैसे अन्य प्रमुख जिंसों के दाम अपेक्षाकृत स्थिर बने रहे। गेहूं ₹2300 से ₹2777 प्रति क्विंटल तक बोली लगी। अच्छी गुणवत्ता के गेहूं को ऊंचा भाव प्राप्त हुआ, जबकि सामान्य क्वालिटी के भाव कुछ नीचे रहे। चना देशी ₹5500 से ₹5912 प्रति क्विंटल रहा। चने की आवक संतुलित रही और दाम में मामूली तेजी दर्ज की गई। सोयाबीन ₹2000 से ₹4782 प्रति क्विंटल के बीच बिकवाली हुई। कमजोर क्वालिटी वाले माल की भरमार के चलते निचले भाव भी देखने को मिले। अलसी ₹7000 से ₹7741 प्रति क्विंटल का भाव रहा। बाजार में मांग बनी रहने से अलसी के दाम मजबूत दिखाई दिए। लहसुन ₹1000 से ₹10000 प्रति क्विंटल तक के भाव में बिकवाली हुई। बढ़िया क्वालिटी के लहसुन को अच्छी कीमत मिली, जबकि औसत क्वालिटी के भाव सामान्य रहे। किसानों को मंडी में लहसुन की अच्छी कीमत मिलने से संतोष है, जबकि अन्य जिंसों में स्थिरता से व्यापार सामान्य गति से चलता रहा। मौसम की स्थिति और आगामी आवक के अनुसार आगामी दिनों में भावों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
——–