
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कृषि उपज मंडी पिपलियामंडी में गुरुवार को लहसुन के भावों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहाँ इसकी अधिकतम कीमत ₹10,400 प्रति क्विंटल दर्ज की गई। न्यूनतम ₹1,000 तक लहसुन के भाव रहे, जिससे स्पष्ट है कि गुणवत्ता के अनुसार इसमें भारी अंतर बना हुआ है। वहीं अन्य प्रमुख जिंसों की बात करें तो गेंहू ₹2400 से ₹2800, जौ ₹2250 से ₹2416, मक्का ₹2400, चना ₹5700 से ₹6041, मसूर ₹7431, सोयाबीन ₹2000 से ₹4750, सरसों ₹6300 से ₹7035, अलसी ₹7350 से ₹7780 तथा मैथी ₹3900 से ₹4850 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी। व्यापारियों के अनुसार सरसों और मसूर के भावों में हल्की मजबूती देखने को मिली है, जबकि सोयाबीन में गुणवत्ता के आधार पर व्यापक अंतर बना हुआ है। किसान वर्ग विशेष रूप से लहसुन के अच्छे भावों से उत्साहित नजर आ रहा है।