
चित्तौड़गढ़ – जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण और विक्रय करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से करीब 3000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, एक टैंकर और एक पिकअप वाहन भी जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सड़क मार्ग से अवैध रूप से पेट्रोलियम उत्पादों के परिवहन और बिक्री की सूचना पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में, थानाधिकारी संजय शर्मा (पु.नि.) के निर्देशन पर सुरेश चंद्र (उ.नि.) व उनकी टीम ने सर्कल गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। गत रात्रि सूचना मिली कि नीमच-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर दुर्गा ट्रांसपोर्ट, सागर होटल के पास एक टैंकर से पिकअप में डीजल भरा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक टैंकर से डीजल पिकअप में भरा जा रहा था। पूछताछ में टैंकर चालक जगदीश (40 वर्ष), निवासी मानक्यास, थाना बागौर, जिला भीलवाड़ा और पिकअप चालक शाहरुख खान (29 वर्ष), निवासी डूंगला, जिला चित्तौड़गढ़ अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण और बिक्री करते पाए गए। सूचना तत्काल डीएसओ हितेश जोशी और डीएसपी निम्बाहेड़ा को दी गई। डीएसओ द्वारा मौके पर पेट्रोलियम पदार्थ का निरीक्षण कर माप किया गया, जिसमें कुल 3000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ पाया गया। सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने मौके से टैंकर व पिकअप वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।