
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बही पार्श्वनाथ गांव के पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण पाटीदार का मंगलवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने लगातार तीन दशकों तक गांव के सरपंच पद की जिम्मेदारी निभाई और अपने कार्यकाल में ग्राम विकास के अनेक कार्य कराए। गांव में सड़क, पेयजल, शिक्षा और सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। उनके निधन पर ग्रामवासियों के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया। बही के मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर कुंजीलाल पाटीदार, मनुदेव आर्य, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, कमल परसिंधिया, अनिल बोराना, कमलेश भूत, मांगीलाल गुर्जर, सुरेश चावड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, रिश्तेदार, मित्रगण एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।