
मन्दसौर। श्रावण-भादौ मास की परंपरागत आस्था के अनुरूप सोमवार को भगवान राजाधिराज पशुपतिनाथ की भव्य राजसी सवारी नगर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। भगवान की रजत प्रतिमा का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। उसके पश्चात सुसज्जित रथ में विराजमान होकर भगवान पशुपतिनाथ नगर भ्रमण के लिए निकले, जिनके दर्शन को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।नसवारी प्रारंभ होने से पूर्व पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में पुलिस विभाग द्वारा भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जो श्रद्धा और शासकीय सम्मान का अद्भुत संगम रहा। इसके पश्चात नगर भ्रमण की परंपरा का निर्वहन करते हुए भगवान की सवारी मुख्य मार्गों से निकाली गई, जिसमें जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी।नसवारी में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, राजेश दीक्षित सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।नप्रशासन की ओर से कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एएसपी टीएस बघेल समेत कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने भगवान की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। सवारी मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी स्वागत द्वार लगाए गए और श्रद्धालुओं के लिए जल एवं प्रसादी की व्यवस्था की गई। भगवान पशुपतिनाथ की यह राजसी सवारी नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान की प्रतीक बन चुकी है, जो हर वर्ष भक्तों की आस्था और उल्लास के साथ और भी भव्य स्वरूप लेती जा रही है।