
मंदसौर। सावन के पहले सोमवार को अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी कतारें लग गईं। भक्त बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ लेने पहुंचे। मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंजता रहा। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही शहर में शिवभक्ति का माहौल बन गया है। भगवान शिव को समर्पित इस मास को अत्यंत पावन माना जाता है। मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर इस अवसर पर श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बन गया है। आज मंदिर में विशेष श्रृंगार, पूजा-अर्चना और भव्य महाआरती की गई। इस वर्ष श्रावण में कुल चार सोमवार हैं। हर सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। आज भगवान शिव को पारंपरिक रूप में सजाया गया। दर्शन कर भक्त भावविभोर हो उठे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति ने सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।