
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पेंशनर नागरिक महासंघ की बैठक गांधी चौराहा स्थित कार्यालय पर नगर इकाई अध्यक्ष पंकज शर्मा तरुण व नवीन सदस्य राधेश्याम प्रजापति के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। उपाध्यक्ष हरिसिंह यादव ने प्रेरणा गीत, राधेश्याम सैनी ने लोक गीत, हुकमीचंद कनेरिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बालूराम कराड़ा ने हास्य व्यंग सुनाए। राजेंद्र कैथवास ने व्यायाम से लाभ पर विचार रखे। पंकज शर्मा ने स्वरचित दोहे तथा कुंडलिया छंद सुनाए व संघ की गतिविधियों से अवगत कराया। सचिव अमृतलाल जैन, केसी टेलर, बग़दीराम गुप्ता, मदनसिंह, गोविंद शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेश जैन, अशोक बोराना, भंवर सैनी फौजी, समरथमल झरिया भी उपस्थित रहे। आभार हुकमीचंद कनेरिया ने माना।
——-