
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। रेलवे दोहरीकरण कार्य के दौरान खात्याखेड़ी मार्ग पर बड़ी पुलिया के नीचे नगर परिषद् की पेयजल पाइप लाइन फूट गई। इस कारण नगर में पेयजल सप्लाय नही हो पाया। जानकारी के अनुसार बड़ी पुलिया के नीचे रेलवे दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पोकलेन से खुदाई की मिट्टी के ढ़ेर लगाए गए, पोकलेन पाइप लाइप के टच होने तथा मिट्टी का ढ़ेर गिरने से पेजयल पाइप लाइन फूट गई। जिससे 66 हजार गैलन पानी व्यर्थ बह गया। सीएमओ प्रवीण सेन ने बताया नगर परिषद् कर्मचारी लाइन को दुरस्त करने में लगे हुए है। संभावना है, गुरुवार शाम तक लाइन को ठीक कर दिया जाएगा।
——