
नारायणगढ़ थानान्तर्गत पुलिस चौकी बुढ़ा की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे टॉप-10 लिस्टेड 5000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना द्वारा जिले में अपराधियों की धरपकड़, अपराधों पर अंकुश एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल और अ.अ.पु. नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने अपराध क्रमांक 81/25 धारा 8/18 NDPS एक्ट में वांछित व फरार चल रहे आरोपी राहुल पिता भगत राम सीनम निवासी सिंदपन को दबोचा। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और उस पर इनाम घोषित था। इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिल रघुवंशी, उपनिरीक्षक शुभम व्यास (चौकी प्रभारी बुढ़ा) तथा नारायणगढ़ थाना पुलिस टीम की विशेष सराहनीय भूमिका रही।