
टोंक (राजस्थान)। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), जयपुर की टीम ने नशीली दवाओं के विरुद्ध जारी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मालपुरा बस स्टैंड स्थित एक नर्सिंग केयर सेंटर पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं। छापे में ट्रामाडोल के 11,520 कैप्सूल, 270 टैबलेट और अल्प्राजोलम की 5,010 टैबलेट जब्त की गई हैं। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
विशिष्ट सूचना पर हुई कार्रवाई:
सीबीएन अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि मालपुरा बस स्टैंड क्षेत्र में संचालित एक निजी नर्सिंग केयर सेंटर में अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक दवाओं का स्टॉक रखा गया है और उनका उपयोग आपूर्ति व तस्करी के लिए किया जा रहा है। इस पर दिनांक 25 जुलाई 2025 को सीबीएन, जयपुर की एक विशेष टीम गठित कर मौके के लिए रवाना की गई।
छापे में मिली भारी खेप:
टीम द्वारा नर्सिंग केयर सेंटर की गहन तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम की खेप बरामद हुई। ये दोनों दवाएं मानसिक रूप से प्रभावित करने वाली मादक औषधियों की श्रेणी में आती हैं और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं।
गिरफ्तारी और आगे की जांच:
कानूनी औपचारिकताओं के तहत संपूर्ण मादक सामग्री को जब्त किया गया और उक्त नर्सिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पूछताछ एवं नेटवर्क का विस्तार पता लगाने की दिशा में जांच जारी है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई:
यह कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल (कोटा) के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, जिसने CBN की सक्रियता व तत्परता को एक बार फिर उजागर किया है।