
प्रतापगढ़ जिला पुलिस द्वारा मालखाना निस्तारण के तहत एनडीपीएस एक्ट के 31 प्रकरणों में जब्त भारी मात्रा में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक [नाम] के निर्देशन और न्यायालय के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने जानकारी दी कि इन प्रकरणों में कुल 2261.62 किलोग्राम डोडाचूरा, 631 ग्राम ब्राउन शुगर, 350.4 ग्राम एमडीएमए और 8.36 किलोग्राम गांजा को वैज्ञानिक एवं कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से जला कर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी तथा न्यायिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए जिले में लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जब्त मादक पदार्थों का समय-समय पर निस्तारण किया जाएगा ताकि इनके पुन: दुरुपयोग की संभावना न रहे। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे की बुराई से मुक्त किया जा सके।