
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी शैलेन्द्र सोनी व अनूप सोनी के पूज्य पिताश्री एवं स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण सोनी का शनिवार को 62 वर्ष की आयु में दुःखद निधन हो गया। शनिवार को निकली अंतिमयात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन, गणमान्य नागरिक और नगरवासी शामिल हुए। मुक्तिधाम पर पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इसी तरह खात्याखेड़ी निवासी सैनी समाज की वरिष्ठ महिला 105 वर्षीय रामीबाई सैनी का भी निधन हो गया। उनकी अंतिमयात्रा में भी समाजजन, परिजन और गणमान्यजनों ने भाग लिया और नम आंखों से विदाई दी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर, पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर, पार्षद मुकेश निडर, पूर्व पार्षद अनिल बोराना व देवेन्द्र कराडा, विजेश मालेचा, ओमप्रकाश गेहलोत, मोहनलाल सैनी, राधेश्याम सैनी, इन्द्रदेव गुर्जर, कमलेश भूत, कन्हैयालाल पाटीदार, पुष्कर धनोतिया सहित अनेक गणमान्यजनों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। शोक सभा का संचालन हरिप्रसाद गेहलोत ने किया।
———