
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ग्राम खात्याखेड़ी (पिपलियामंडी) निवासी व समाज की वयोवृद्ध महिला श्रीमती रामाबाई सैनी पत्नी स्वर्गीय श्री चौथमल जी सैनी का शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका जीवन सादगी, सेवा व पारिवारिक मूल्यों की मिसाल रहा। वे (सैनी कचोरी वाले) भंवरलाल, नंदराम, छोटेलाल, अर्जुनलाल व लालचंद सैनी की पूज्य माताजी थीं। अशोक, आनंद, सत्त्यानारायण, राजेश, पंकज, मोनू, गोलू, प्रिंस व आकाश की दादीजी तथा हितेश, लकी, पीयूष, राज, सनी व सागर की परदादी थीं। शवयात्रा शनिवार, 2 अगस्त को दोपहर 1 बजे निज निवास ग्राम खात्याखेड़ी (पिपलियामंडी) से निकलेगी। शोकाकुल – समस्त सैनी परिवार, कचोरी वाला, खात्याखेड़ी (पिपलियामंडी)