
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बारिश के दिनों में घरों में सांप निकलने की घटनाएं आम हो जाती हैं। बरसात में बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे सुरक्षित ठिकानों की तलाश में घरों में घुस जाते हैं। रविवार शाम नारायणगढ़ में नरेंद्रसिंह चौहान के घर में नागिन के घुस जाने पर सर्पमित्र सरफराज खान (मल्हारगढ़) ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा। सर्फ़ मित्र ने बताया कि घरों में स्वच्छता रखे ताकि घरों के आसपास साप ना आए, वहीं सर्पदंश की घटना हो जाये तो तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल जाए।
——-